जहाँ सीता, वहीं राम by Navratra

0
197

जहाँ सीता,वहीं राम

क्या राम आयेंगे तो सब बदल जायेंगे?
हर महिला में सीता माता देख पायेंगे?
अपने अंदर के रावण को हरायेंगे,
या उद्घाटन के बाद फिर रावण बन जायेंगे?

राम नाम का ध्वज हर कोई लहराएगा,
हर घर में खुशियों का दीया जलाया जाएगा,
अयोध्या में कुम्भ का मेला सा लग जाएगा,
पर इतने लोगों की भीड़ में जब सीता को कोई हाथ लगाएगा,
तब क्या ये राम नाम ढोंग नहीं कहलाएगा?

त्रेता में सिर्फ एक रावण था,
द्वापर में सौ थे कौरव,
कलियुग में हर गली मुहल्ले में
छिन्न- भिन्न होता रहा है नारी का गौरव

राम लल्ला के आने पर
अगर ये देश बिलकुल नहीं बदल पाएगा,
तो आखिर कैसे राम नाम का
परचम लहराया जाएगा?
राम लल्ला के आने पर भी
अगर रावण नहीं घबराएगा,
तो क्या “जय श्री राम” धार्मिक से ज्यादा
राजनीतिक नहीं नज़र आएगा!

©️ नवरात्रा

Previous articleAdieu…Adieu! by Diya Baral
Next articlePen by Diya Baral
Ode to a Poetess came into being during the lockdown. It's during the brimming rains of August when I felt the necessity that we, women need our very own platform where we can share our thoughts in literature, as is,unaltered. This is a only women portal that welcomes all format of literature, art and celebrates it's creator, the woman who's unique, who is art herself! _Monroe Gogoi Phukan Founder of Ode to a Poetess.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here